Is Jahaan Mein
Friday, April 30, 2010 - 09:34
इस जहाँ में तू मेरी ख़ातिर है
लग रहा है अब क्यूँ ऐसे? Waoh-oh
एक कमी है तेरी ही जीने में
ये ख़याल आया है कैसे? (कैसे? कैसे?)
तू जो चले, चलूँ
तू जो रुके, रुकूँ
ये हो रहा है क्यूँ?
ये सिलसिला बता हुआ है कैसे?
कर ले मेरा तू यक़ीं, ये सच है
हर खुशी मेरी है तुझ से, waoh-oh
तू नहीं तो पास मेरे क्या है?
दूर तू होना ना मुझसे (मुझसे, मुझसे)
मेरी नज़र में तू
रहगुज़र में तू
शाम-ओ-सहर में तू
तुझे जुदा भला करूँ तो कैसे?
हो सके तो ये बता
लग रहा है अब क्यूँ ऐसे?
जो भी अब तक है जिया
बेवजह सा था वो जैसे
दे-दे दिल नज़राना, हो-हो-हो
मेरी तू बन जाना, हो-हो-हो
दूर तू ना जाना, हो-हो
सुन ले मेरी ये इल्तिजा, हो-हो
अब तू मुझ से जुड़ गया है ऐसे
सीने से धड़कन हो जैसे, waoh-oh
एक कमी है तेरी ही जीने में
ये ख़याल आया है कैसे? (कैसे? कैसे?)
तू जो चले, चलूँ
तू जो रुके, रुकूँ
ये हो रहा है क्यूँ?
ये सिलसिला बता हुआ है कैसे?
लग रहा है अब क्यूँ ऐसे? Waoh-oh
एक कमी है तेरी ही जीने में
ये ख़याल आया है कैसे? (कैसे? कैसे?)
तू जो चले, चलूँ
तू जो रुके, रुकूँ
ये हो रहा है क्यूँ?
ये सिलसिला बता हुआ है कैसे?
कर ले मेरा तू यक़ीं, ये सच है
हर खुशी मेरी है तुझ से, waoh-oh
तू नहीं तो पास मेरे क्या है?
दूर तू होना ना मुझसे (मुझसे, मुझसे)
मेरी नज़र में तू
रहगुज़र में तू
शाम-ओ-सहर में तू
तुझे जुदा भला करूँ तो कैसे?
हो सके तो ये बता
लग रहा है अब क्यूँ ऐसे?
जो भी अब तक है जिया
बेवजह सा था वो जैसे
दे-दे दिल नज़राना, हो-हो-हो
मेरी तू बन जाना, हो-हो-हो
दूर तू ना जाना, हो-हो
सुन ले मेरी ये इल्तिजा, हो-हो
अब तू मुझ से जुड़ गया है ऐसे
सीने से धड़कन हो जैसे, waoh-oh
एक कमी है तेरी ही जीने में
ये ख़याल आया है कैसे? (कैसे? कैसे?)
तू जो चले, चलूँ
तू जो रुके, रुकूँ
ये हो रहा है क्यूँ?
ये सिलसिला बता हुआ है कैसे?
Writer(s): Pritam Chakraborty, Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com
More Mohit Chauhan Music Videos
Hottest Music Videos
Billie Eilish
Lost Cause [Explicit]
Robin Thicke
Blurred Lines (Ft. T.I. & Pharrell Williams) (Unrated Version) [Explicit]
Latto
Big Energy [Explicit]
MØ
XXX 88 (Ft. Diplo) [Explicit]
Cardi B
WAP (Ft. Megan Thee Stallion) [Parental Advisory]
Lil Nas X & Jack Harlow
INDUSTRY BABY [Explicit]
Jonasu
Black Magic